क्या लिखूँ क्या लिखूं कि मेरे दिल की चाहत, तेरे दिल में उतर जाए। क्या लिखूं कि कलम मेरी रोए, तो आंखे तेरी भी भर आए। क्या लिखूं जो बयां हो हाल-ए-दिल मेरा, और तू उस दर्द को समझ पाए। क्या लिखूं जिसे एक दफा पढ़ कर, सौ बार तुझे मेरी याद आए। ©Vivek Singh #PoetInYou #क्या_लिखूं कि मेरे #दिल की #चाहत , तेरे दिल में उतर जाए। क्या लिखूं कि #कलम मेरी रोए , तो #आंखें तेरी भी भर आए। क्या लिखूं