मेरे ज़हन में आज एक ख़्याल आया। की तुम बिन भी तो कट रही थी ज़िंदगी तुम बिन भी तो चल रही थी साँसे फिर तुम्हें मिलने का अचानक ख्याल क्यों आया हर दिन हर पल रहते थे तुम मेरे मन मे मेरे दिल मे मगर कभी ज़ाहिर न होने दिया। जाने क्यो आज तेरा नाम ज़ुबान पर आया। मेरे अरमान मेरे जज़्बात और मेरे एहसास सब दिल के किसी कोने में दबा रखे थे। फिर जाने क्यों आज तुम्हे पाने का खुमार छाया काफी देर सोच विचार कर मैंने पाया ये तो महज मेरा एक सपना था। अब तो ना तुम हो और ना मैं फिर कैसे मिल सकता है हम दोनों का साया। मेरे ज़हन में आज एक ख्याल आया। #Nojoto #Quotes #lines #nojotohindi #nojotopoem #nojotolearner #writers #sushmathakur