Nojoto: Largest Storytelling Platform

White "हालात-ए-बयां" करती दर्द -ए-ग़ज़ल तुमसे द

White "हालात-ए-बयां"  करती दर्द -ए-ग़ज़ल 

तुमसे दूर रहना कातिलाना हो गया,
गुम हुए होश मेरे दिल दीवाना हो गया।

हँसा देता हूँ लोगों को मैं इक पल में,
मुझे मुस्कुराए हुए ज़माना हो गया।

शिकवा नहीं है फिर भी किसी से,
खुशी दे के दर्द यूं कमाना हो गया।

किया था प्यार जिससे जान से ज़्यादा,
वो प्यार आज मेरा फ़साना हो गया।

मखमल से बिस्तर पे मैं लेटा हूँ लेकिन,
काँटों की सेज पे सुस्ताना हो गया।

भर नहीं सकता मरहम ज़ख्मों को मेरे,
घाव ये जो इतना पुराना हो गया।

डर नही लगता अब मरने से मुझको,
मौत से सुमित अब याराना हो गया।
✍🏻सुमित मानधना 'गौरव'💔

©SumitGaurav2005 #Sad_Status 
#breakup #bewafa #bewafai #sumitkikalamse #sumitmandhana #sumitgaurav #Life_experience #Life  sad shayari sad quotes about life and pain sad status in hindi status for sad very sad love quotes in hindi
White "हालात-ए-बयां"  करती दर्द -ए-ग़ज़ल 

तुमसे दूर रहना कातिलाना हो गया,
गुम हुए होश मेरे दिल दीवाना हो गया।

हँसा देता हूँ लोगों को मैं इक पल में,
मुझे मुस्कुराए हुए ज़माना हो गया।

शिकवा नहीं है फिर भी किसी से,
खुशी दे के दर्द यूं कमाना हो गया।

किया था प्यार जिससे जान से ज़्यादा,
वो प्यार आज मेरा फ़साना हो गया।

मखमल से बिस्तर पे मैं लेटा हूँ लेकिन,
काँटों की सेज पे सुस्ताना हो गया।

भर नहीं सकता मरहम ज़ख्मों को मेरे,
घाव ये जो इतना पुराना हो गया।

डर नही लगता अब मरने से मुझको,
मौत से सुमित अब याराना हो गया।
✍🏻सुमित मानधना 'गौरव'💔

©SumitGaurav2005 #Sad_Status 
#breakup #bewafa #bewafai #sumitkikalamse #sumitmandhana #sumitgaurav #Life_experience #Life  sad shayari sad quotes about life and pain sad status in hindi status for sad very sad love quotes in hindi