प्यार करते है तुमसे हर रोज बताया है हमने इसलिए हमको सताया है तुमने कितना साबित किया खुद को हर बार झुकी रिश्ता बचाने के लिए पर न समझा दर्द मेरा और मजाक बनाया तुमने इस बार सोचा भी होगा तुमने की मैने मनाया क्यों नहीं इस बार किसी तीसरे के लिए मुझको रुलाया है तुमने कसूर मेरा क्या था ये न जान पाया हमने बिना कसूर देकर दर्द तड़पाया है तुमने ।। #qsstichonpic2049 #प्यार #तुम #सताया #yqrestzone #yqbaba #yqdidiquotes #कोराकाग़ज़