जीत हार क्या सोच रहे हो, बांध कफ़न तुम डट जाओ। समर भूमि के योद्धाओं को, खुद में नया समर दिखलाओ। खौफ मौत का देने वालों को खुद में उनको मौत दिखाओ। कायर की करतूत न करना, आसमान पर समर धूल सा छाओ। थर-थर काप उठे काल भी तेरा, जब आंखो से ही काली रूप दिखाओ। जीत हर क्या सोच रहे हो, बांध कफ़न तुम डट जाओ। #InspireThroughWriting #जीत #हार #कफ़न #काल #कायर