Nojoto: Largest Storytelling Platform

हुनर चाहत थी उसकी दुनियाँ को अपना हुन

            हुनर 
चाहत थी उसकी दुनियाँ को अपना
हुनर दिखाने की मगर दुनियाँ को 

उसके घुंघरुओं की आवाज़ सुनाई दी
न आया नजर किसी को हुनर उसका

वो करती दिन रात मेहनत ख़ुद की 
कला के हुनर को निखारने की मगर 

किसी को उसकी मेहनत दिखाई न दी।
न हारी वो न रूकी वो बस अपना हौसला 

बुलंद रख अर्श तक पँहुचने की चाहत 
दिल में अपने बरकरार रखी।
 #tarunasharma0004
#yourquotebaba
#yourquotedidi
#hunarmand
#hindipoetry 
#trendingquotes
            हुनर 
चाहत थी उसकी दुनियाँ को अपना
हुनर दिखाने की मगर दुनियाँ को 

उसके घुंघरुओं की आवाज़ सुनाई दी
न आया नजर किसी को हुनर उसका

वो करती दिन रात मेहनत ख़ुद की 
कला के हुनर को निखारने की मगर 

किसी को उसकी मेहनत दिखाई न दी।
न हारी वो न रूकी वो बस अपना हौसला 

बुलंद रख अर्श तक पँहुचने की चाहत 
दिल में अपने बरकरार रखी।
 #tarunasharma0004
#yourquotebaba
#yourquotedidi
#hunarmand
#hindipoetry 
#trendingquotes
preciouskuditaru3399

id default

New Creator