Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये बिन लिखी गहराईयों के एहसास से मन के जो साथ उठाए

ये बिन लिखी गहराईयों के एहसास से मन के जो साथ उठाए जीते चले जाएं, चाहतों का क्या है न भी हों तो उन्हें ज्यादा नहीं बस जितना मिले उसमें खुशी रहे । किताब चाहे मन में बनी रहे एहसास तो सच्चे और पक्के हैं। साथ कोई रहे या न रहे आदत को स्वीकार करके सम सी ये जिंदगी हो । चाहे हो ग़म या खुशी भाव का बहाव हमेशा कम या तेज़ हो । न रुके ये सिलसिला लिखने और कहने का, इंकार हो या हामी हो । बोझिल नहीं है किसी पर ये जिंदगी, अपने से ज़्यादा ही किसी के लिए उपकार हो । ख़ुद करना है उतना जितना पर्याप्त है जीवन में मगर साथ में इंसानियत जिंदा रहे इसलिए सामाजिकता में करुणा प्रेम और जिंदादिली न कम हो । #आदतबनालिया #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi
ये बिन लिखी गहराईयों के एहसास से मन के जो साथ उठाए जीते चले जाएं, चाहतों का क्या है न भी हों तो उन्हें ज्यादा नहीं बस जितना मिले उसमें खुशी रहे । किताब चाहे मन में बनी रहे एहसास तो सच्चे और पक्के हैं। साथ कोई रहे या न रहे आदत को स्वीकार करके सम सी ये जिंदगी हो । चाहे हो ग़म या खुशी भाव का बहाव हमेशा कम या तेज़ हो । न रुके ये सिलसिला लिखने और कहने का, इंकार हो या हामी हो । बोझिल नहीं है किसी पर ये जिंदगी, अपने से ज़्यादा ही किसी के लिए उपकार हो । ख़ुद करना है उतना जितना पर्याप्त है जीवन में मगर साथ में इंसानियत जिंदा रहे इसलिए सामाजिकता में करुणा प्रेम और जिंदादिली न कम हो । #आदतबनालिया #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi
madhav1592369316404

Madhav Jha

New Creator