Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम मेरे बाद महोब्बत को तरस जाओगे, पानी में आग की

तुम मेरे बाद महोब्बत को तरस जाओगे,
पानी में आग की तरह बरस जाओगे।

तुमने जो प्यारमे धोखा यु ना दिया होता,
रबने भी शौख से जीनेका मौका दिया होता।

यु तो हर रात अकेलेपन मे गुजर जाती हे,
दर्द होता हे जब सूरत तेरी नजर आती हे।

अब तेरी इस दर्द के शहेर में खुदा खैर करे,
काश यूँ हो के फिकर तेरी कोई गैर करे।

हमने तो चाहाथा तुझको दीवानो की तरह,
जैसे सागर चाहे धारा को तुफानो की तरह।

हमसे क्या भूल हुई जो ऐसे तूने छोड़ दिया?
इतना नाजुक सा दिल मेरा पल मे तोड़ दिया। #दिल_के_जख्म #nojoto #हिंदी_ग़ज़ल
तुम मेरे बाद महोब्बत को तरस जाओगे,
पानी में आग की तरह बरस जाओगे।

तुमने जो प्यारमे धोखा यु ना दिया होता,
रबने भी शौख से जीनेका मौका दिया होता।

यु तो हर रात अकेलेपन मे गुजर जाती हे,
दर्द होता हे जब सूरत तेरी नजर आती हे।

अब तेरी इस दर्द के शहेर में खुदा खैर करे,
काश यूँ हो के फिकर तेरी कोई गैर करे।

हमने तो चाहाथा तुझको दीवानो की तरह,
जैसे सागर चाहे धारा को तुफानो की तरह।

हमसे क्या भूल हुई जो ऐसे तूने छोड़ दिया?
इतना नाजुक सा दिल मेरा पल मे तोड़ दिया। #दिल_के_जख्म #nojoto #हिंदी_ग़ज़ल