Nojoto: Largest Storytelling Platform

गरीब की ज़िंदगी सुख की उम्मीद बस खुशी की प्रतीक्

गरीब की ज़िंदगी 

सुख की उम्मीद बस खुशी की प्रतीक्षा है
गरीबी की जिंदगी, एक कठिन परीक्षा है,
हर एक दिन नई चुनौती का सामना है।
सुविधाओं के नाम पर बस रोटी की कामना है

सब के प्रति मन में श्रद्धा के भाव है 
अमीरों के दिलों में उसके प्रति सम्मान का अभाव है।

गरीबी की जिंदगी, एक दर्दनाक सच्चाई है।
उसकी दिहाड़ी समानुपात में ना बढाई है 
500 कमाता है 600 खर्च होता है 
इस कदर बढ़ गई देश में महंगाई है

बच्चों की आँखें, खुशियों से वंचित हैं,
माता-पिता की आँखें, चिंता से संचित हैं।

अन्याय अत्याचार से उसका गहरा नाता है 
अधिकार नहीं कोई बस कर्तव्यों को निभाता हैं

लेकिन फिर भी, गरीब को नहीं माननी चाहिए हार
संघर्षों के आगे ही सफलता करती इंतजार।

बच्चों को शिक्षित करो यही है केवल उपाय।
तभी मिलेगा रोजगार,समानता और सामाजिक न्याय।

©Vijay Vidrohi गरीब की ज़िंदगी #गरीब #my #new #poem #poetry #life #Struggle     on life   reality life quotes in hindi heart touching life quotes in hindi life quotes in english life quotes tumblr Kartik Aaryan
गरीब की ज़िंदगी 

सुख की उम्मीद बस खुशी की प्रतीक्षा है
गरीबी की जिंदगी, एक कठिन परीक्षा है,
हर एक दिन नई चुनौती का सामना है।
सुविधाओं के नाम पर बस रोटी की कामना है

सब के प्रति मन में श्रद्धा के भाव है 
अमीरों के दिलों में उसके प्रति सम्मान का अभाव है।

गरीबी की जिंदगी, एक दर्दनाक सच्चाई है।
उसकी दिहाड़ी समानुपात में ना बढाई है 
500 कमाता है 600 खर्च होता है 
इस कदर बढ़ गई देश में महंगाई है

बच्चों की आँखें, खुशियों से वंचित हैं,
माता-पिता की आँखें, चिंता से संचित हैं।

अन्याय अत्याचार से उसका गहरा नाता है 
अधिकार नहीं कोई बस कर्तव्यों को निभाता हैं

लेकिन फिर भी, गरीब को नहीं माननी चाहिए हार
संघर्षों के आगे ही सफलता करती इंतजार।

बच्चों को शिक्षित करो यही है केवल उपाय।
तभी मिलेगा रोजगार,समानता और सामाजिक न्याय।

©Vijay Vidrohi गरीब की ज़िंदगी #गरीब #my #new #poem #poetry #life #Struggle     on life   reality life quotes in hindi heart touching life quotes in hindi life quotes in english life quotes tumblr Kartik Aaryan
vijayvidrohi8791

Vijay Vidrohi

New Creator
streak icon7