Nojoto: Largest Storytelling Platform

इस बार के तेरे धोखे को, मैं पहले से तैयार रहा। बात

इस बार के तेरे धोखे को, मैं पहले से तैयार रहा।
बातों बातों तक तू मीठा, हाँ झूठा तेरा प्यार रहा।
ना मुझको रहा लगाव कोई, ना नफरत का खार रहा।
ना अब मैं तुझ बिन मरता हूँ, ना अब खुद से हार रहा।
जीता हूँ अब अपनी खातिर, ना जीना दुश्वार रहा।
ना छोड़ा ही है साथ तेरा, ना ही तुझपे ऐतबार रहा।

©Akanksha jain
  #brokenbutbeautiful
#Self #Care #sadShayari
#nojotowriters #Nojoto