करोड़ों नौकरियों का इंतजार तो सारी युवा पीढ़ी कर रही है, लेकिन नौकरियों का मिलना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है ! पंद्रह लाख का इंतजार तो देशभर की जनता कर रही है, लेकिन जुमले पर अमल मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है ! अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने का इंतजार भी सारी जनता कर रही है, लेकिन इस सपने को हकीकत में बदलना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है ! हे राम.. ©Ashok Mangal #JanMannKiBaat #Don #KhabronKiKhabar #jumla