For the last time, ए खुदा बस इक आखिरी बार उसके दिदार के पल मुकम्मल कर दें बाद में चाहे हरजाना इस का हमारी जिंदगी से कर ले इक बार तों रुबरु होंगे दोनों वक्त के उसी मोड पर इक बार तों रुबरु होंगे दोनों वक्त के उसी मोड पर फिर चाहे सांसे थाम लेना तू बस अपने फरमान सें नजराने पेश कर दें