Nojoto: Largest Storytelling Platform

हुआ था कुछ यूं पहली बार हम तेरे ही इश्क़ में खोए

हुआ था कुछ यूं पहली बार 
हम तेरे ही इश्क़ में खोए थे हजार बार !!
थामा था जिस वक्त मैंने तेरे हाथ को 
हुआ यकीन, तू देगा हर मुश्किल में साथ तो !!
प्यार तो महज एक शब्द था 
तेरे आने के बाद उसमें कुछ तो अर्थ था!! 
जिंदगी के रास्ते थोड़े मुश्किल थे 
यकीनन, तेरे साथ से वो कुछ आसान लगे!! 
हर मुश्किल से अंजान लगे 
तेरे आने के बाद वो भी मेहमान लगे!! #MiShTI #unfulfilled_dream
हुआ था कुछ यूं पहली बार 
हम तेरे ही इश्क़ में खोए थे हजार बार !!
थामा था जिस वक्त मैंने तेरे हाथ को 
हुआ यकीन, तू देगा हर मुश्किल में साथ तो !!
प्यार तो महज एक शब्द था 
तेरे आने के बाद उसमें कुछ तो अर्थ था!! 
जिंदगी के रास्ते थोड़े मुश्किल थे 
यकीनन, तेरे साथ से वो कुछ आसान लगे!! 
हर मुश्किल से अंजान लगे 
तेरे आने के बाद वो भी मेहमान लगे!! #MiShTI #unfulfilled_dream