20 Lakh crores ***20 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज*** मोदी जी की वाणी, मानो हो बहता पानी, न जाने कहाँ गई इनके सब वादों की कहानी। कहते हैं "आत्मनिर्भर बनो", वो जो चली है मजदूरों की टोली, बना खुद के हाथों की "लकड़ी-गाड़ी", खींच रहा अपनी दुनियां की पूरी कहानी, पैरों के छाले देख, हो जाता है कलेजा पानी-पानी, पर आपको अब तक न दिखी इनकी आत्मनिर्भरता की कहानी?? इंडिया को हवाई जहाज से लाते हो, औ'भारत को सड़कों पर छोड़ देते हो..!! 20 लाख करोड़ की जगह 20 बसें ही चलवा देते. शायद न होती कहीं पर इतनी लाशें। shailja yadav #20_lakh_crores