खाखी वर्दी का एक ही रंग है । देशभक्ति मे ही जन्मा सेवाभक्ति का तरंग है। ना त्योहार की बात होती हैं। रात को मेरे देश वाले चैन की नींद सोते है। दीवाली ,होली के त्योहार में धूम मची होती है। हम देशभक्त की नजर चारे ओर पेहरा देती हैं। कुछ ऐसे ही जीवन के मेरे ढंग है । इसलिए तो मेरी वर्दी मे भी तिरंगे की तरंग है। ना रो पाता हूं ना ही चैन से सो पाता हूं दोस्त। आजकल कोरोना मे कभी दो रोटी भी नसीब नही होती है । बहुत कम लोग हैं जो ईमानदारी दे ड्यूटी निभाते हैं। हम तो ऐसे है कि रात को भी शहेर का पेहरा देते हैं। फिर भी लोग हमें ही कौसते हैं। खाखी वर्दी का एक ही रंग है । देशभक्ति मेही जन्मा सेवाभक्ति का तरंग है। #khakhi #police #commonlife