लग जा गले आज तुमसे मिलने को मेरा दिल बेकरार है, आ लग जा गले कि मुझे तुमसे प्यार है । आज मुझ पर तेरी मोहब्बत का खुमार है, आ लग जा गले कि मुझे तुमसे प्यार है । कब से तरसा हूं तेरे लिए आज मेरा दिल तुमसे मिलने को बेताब है, आ लग जा गले कि मुझे तुमसे प्यार है । आज मौका भी है दस्तूर भी है मुझ पर छाया तेरे इश्क का सुरूर भी है, आ लग जा गले कि मुझे तुमसे प्यार है । और मुझे जन्मो जन्म तक बस तेरा ही इंतजार है, आ लग जा गले कि मुझे तुमसे प्यार है । अजी अब मेरे सब्र का इंतिहान ना लो कि ये दिल तेरी मोहब्बत में बीमार है, आ लग जा गले कि मुझे तुमसे प्यार है ।। ©Anit kumar #dilkibaat#लग_जा_गले