Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुनो प्रिए! रूबरू के पल को गांठ में पिरोकर , बिखरा

सुनो प्रिए! रूबरू के पल को गांठ में पिरोकर , बिखरा हुआ इतिहास, कभी नहीं बनने दूंगा. तुझसे रूबरू होता रहूंगा, उन रूबरू के पलों को , दिल के अल्फाजों से बयां कर, रूबरू की दहलीज पर, तुझे बाहों में भरकर, रूबरू की बगिया में ,खिले फूलों से सुगंधित होता रहूंगा.

©Romy Singh
  #rubru #pal #ishk #Dil #kiss