मेरे तमाम खुशियों की वह चाबी है! मेरे गालों पर उसके प्यार की लाली है! उसके साएं में ही महफ़ूज़ है साँसें मेरी, उसके होने से मुकम्मल मेरी जिंदगानी है! उसके सँग हर वक़्त हर लम्हा गुलाबी है! बिन उसके एकपल में भी छाई वीरानी है! साथ हमारा एक-दूजे से है बरसों पुराना, दो रूहों की ये बहुत अनोखी कहानी है! ♥️ Challenge-762 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। ♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।