Nojoto: Largest Storytelling Platform

White कभी कभी मुझे लगता है कि मुझे शायद तुमसे प्रे

White कभी कभी मुझे लगता है कि मुझे शायद तुमसे प्रेम हो गया था या तुम्हे मुझसे या फिर हम दोनों को ही बस कह नही पाए एक दूसरे से क्योंकि तुम ही न कहती थी कि जिम्मेदार लोग इश्क़ मोहब्बत प्यार के पचड़ों में नही पड़ते उनके लिए परिवार बहुत मायने रखता है और जो परिवार का विश्वास हैं उसे तोड़ना नहीं चाहिए बस इसी बात ने रोक रखा था शायद हम दोनों को। खैर अगर आगे भी और अधिक बातचीत हुई होती तो शायद मैं महाकाव्य लिख भी देता लेकिन जितना भी तुमको जाना है एक दिन अपने दिन अपने जीवन के महाकाव्य में एक खंडकाव्य तुम्हारा भी जरूर लिखूंगा।
#अंजान

©Ankur tiwari #sad_shayari
White कभी कभी मुझे लगता है कि मुझे शायद तुमसे प्रेम हो गया था या तुम्हे मुझसे या फिर हम दोनों को ही बस कह नही पाए एक दूसरे से क्योंकि तुम ही न कहती थी कि जिम्मेदार लोग इश्क़ मोहब्बत प्यार के पचड़ों में नही पड़ते उनके लिए परिवार बहुत मायने रखता है और जो परिवार का विश्वास हैं उसे तोड़ना नहीं चाहिए बस इसी बात ने रोक रखा था शायद हम दोनों को। खैर अगर आगे भी और अधिक बातचीत हुई होती तो शायद मैं महाकाव्य लिख भी देता लेकिन जितना भी तुमको जाना है एक दिन अपने दिन अपने जीवन के महाकाव्य में एक खंडकाव्य तुम्हारा भी जरूर लिखूंगा।
#अंजान

©Ankur tiwari #sad_shayari
ankur2158551459298

Ankur tiwari

Bronze Star
New Creator
streak icon1