Meri Diary #Vs❤❤ बुज़दिलों को सदा मौत से डरते देखा। गो कि सौ बार रोज़ ही उन्हें मरते देखा।। मौत से वीर को हमने नहीं डरते देखा। तख्ता-ए-मौत पे भी खेल ही करते देखा। -अशफ़ाक उल्ला खाँ भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के क्रांतिकारी नायक, माँ भारती के वीर सपूत साहस, शौर्य और बलिदान की अमर गाथा लिख कर स्वातंत्र्य हवन की अग्नि को ज्वलंत रखने वाले शहीद अशफ़ाक़ उल्ला ख़ान जी की जयंती पर शत शत नमन..। 🙏🏵🙏🏵🙏🏵🙏🏵🙏🏵🙏🏵🙏 देश की आजादी के लिए उनका संघर्ष और सर्वोच्च बलिदान युवाओं के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा। 🇮🇳🙏जय हिंद जय भारत🙏🇮🇳 🇮🇳🙏भारत माता की जय🙏🇮🇳 ✍️Vibhor vashishtha Vs Meri Diary #Vs❤❤ बुज़दिलों को सदा मौत से डरते देखा। गो कि सौ बार रोज़ ही उन्हें मरते देखा।। मौत से वीर को हमने नहीं डरते देखा। तख्ता-ए-मौत पे भी खेल ही करते देखा। -अशफ़ाक उल्ला खाँ भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के क्रांतिकारी नायक, माँ भारती के वीर सपूत साहस, शौर्य और बलिदान