Nojoto: Largest Storytelling Platform

आजादी में रंग भरने को चला एक वो टोला रंग दिया माँ

आजादी में रंग भरने को चला एक वो टोला
रंग दिया माँ ने ही हाथों से उनका बसंती चोला
दाग गुलामी के धोने को 
फिर बच्चा बच्चा बोला
माँ मेरा भी रंग दे॰॰॰बसंती चोला
आज रंग दे
भगत, राज, सुखदेव के जैसे बाबा फंदे बुन दे
इंकलाब की हो भाषा चाहे कोई दीवारों में चुन दे
माँ मेरा भी रंग दे बसंती चोला 
आज रंग दे मेरा रंग दे बसंती चोला
आजादी में रंग भरने को चला एक वो टोला
रंग दिया माँ ने ही हाथों से उनका बसंती चोला
दाग गुलामी के धोने को 
फिर बच्चा बच्चा बोला
माँ मेरा भी रंग दे॰॰॰बसंती चोला
आज रंग दे
भगत, राज, सुखदेव के जैसे बाबा फंदे बुन दे
इंकलाब की हो भाषा चाहे कोई दीवारों में चुन दे
माँ मेरा भी रंग दे बसंती चोला 
आज रंग दे मेरा रंग दे बसंती चोला

मेरा रंग दे बसंती चोला #कविता