तमन्ना है तो बस इतनी हर पल में तेरा साथ हो ज़िन्दगी की इस राह में हाथों में तेरा हाथ हो ना गमों का हो साया ना आँशुओ की बरसात हो कदमदर कदम चलते रहे चाहे दिन हो चाहे रात हो तेरे दुख में मेरा साझ हो मेरे सुख पर तेरा राज हो तेरी हाथ की रेखाओं में मेरा ही नाम सरताज हो ना वक़्त के इस हाल में बिछुड़न मुझे कभी रास हो बस साथ साथ चलते रहें पूरी इतनी सी अरदास हो #wish #love #lovers #lover #wod #ctl #life #fun#nojoto #nojotohindi #hindi #poem #poetry #hindipoet #kavi #kavita #vichar #lovestory #writer #hindiwriter #lekhak #aashishvyas Pari aggarwal Dreamy Shahjahan(Youtuber) my heartbeat Puja Sah