Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब तुम से मिलूंगी आपने दिल की हर एक जज़्बाते को तु

जब तुम से मिलूंगी आपने दिल की
हर एक जज़्बाते को तुम्हारे सामने रखूगी ।।
मेरे दिल में न जाने कितनी अरमान थी 
मेरे प्यार को लेकर बस इंतजार यही थी
इन सब को सिर्फ तुमसे बोलूंगी ।।
रात भर खुशियों के सपने सजाते रही 
सुबह की सूरज मानो प्यार की किरण फैला रही थी ।।
वही समय आ गई जिसकी मुझे प्रतीक्षा थी
अब मैं उनके सामने थी ।।
उनके देखकर दिल को सूकून मिला 
उनसे आपने दिल की बात बोलने ही वाली थी 
कि वै तुरत आपने बात रखे 
बोलो एक खुश खबर है 
मै बहुत खूश थी 
इसलिए शायद वै मुझे भी प्यार करते हैं 
इतने बर्षों से मेरे साथ रहे 
हाँ प्यार तो होगा मुझे से 
ए बात मैं सोच रही थी ।।
वै मुसकुराते हुए बोले कि शादी तहे हो गया है 
तुम भी आना तुम्हारे लिए शादी के निमंत्रण लाई हूँ 
तुम्हारे बिना कुछ भी काम नहीं होता मेरा 
इतने बर्षों से जो संभाल के आए हो 
मैं और मेरी दिल को 
मानो तुफान ने कुछ समय के लिए उजाड़ 
दिया हो ऐसी एहसास से गुजर रही थी ।।
आपनें सारे सपने और अरमान को 
आपने आखें सामने टूटा हुआ देख रही थी ।।
रोना तो बहुत चाहती थी पर उनके सामने नहीं 
झूठी मुस्कराहट के साथ उनसे बात की 
उन्हे शुभकामनाएं दी ओर जाने भी दी 
रोती रही आपने किस्मत को लेकर 
क्या यही मेरी कहानी थी ।।


 सोचा तो था...
#सोचातोथा #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi
जब तुम से मिलूंगी आपने दिल की
हर एक जज़्बाते को तुम्हारे सामने रखूगी ।।
मेरे दिल में न जाने कितनी अरमान थी 
मेरे प्यार को लेकर बस इंतजार यही थी
इन सब को सिर्फ तुमसे बोलूंगी ।।
रात भर खुशियों के सपने सजाते रही 
सुबह की सूरज मानो प्यार की किरण फैला रही थी ।।
वही समय आ गई जिसकी मुझे प्रतीक्षा थी
अब मैं उनके सामने थी ।।
उनके देखकर दिल को सूकून मिला 
उनसे आपने दिल की बात बोलने ही वाली थी 
कि वै तुरत आपने बात रखे 
बोलो एक खुश खबर है 
मै बहुत खूश थी 
इसलिए शायद वै मुझे भी प्यार करते हैं 
इतने बर्षों से मेरे साथ रहे 
हाँ प्यार तो होगा मुझे से 
ए बात मैं सोच रही थी ।।
वै मुसकुराते हुए बोले कि शादी तहे हो गया है 
तुम भी आना तुम्हारे लिए शादी के निमंत्रण लाई हूँ 
तुम्हारे बिना कुछ भी काम नहीं होता मेरा 
इतने बर्षों से जो संभाल के आए हो 
मैं और मेरी दिल को 
मानो तुफान ने कुछ समय के लिए उजाड़ 
दिया हो ऐसी एहसास से गुजर रही थी ।।
आपनें सारे सपने और अरमान को 
आपने आखें सामने टूटा हुआ देख रही थी ।।
रोना तो बहुत चाहती थी पर उनके सामने नहीं 
झूठी मुस्कराहट के साथ उनसे बात की 
उन्हे शुभकामनाएं दी ओर जाने भी दी 
रोती रही आपने किस्मत को लेकर 
क्या यही मेरी कहानी थी ।।


 सोचा तो था...
#सोचातोथा #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi