Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं थक हार के बैठ जाता हुं रिश्तों की उलझन को सुलझ

मैं थक हार के बैठ जाता हुं
रिश्तों की उलझन को सुलझाते सुलझाते 

बिना वजह मैं मुश्किल बन जाता हुं
अपनों को समझाते समझाते

बातों में कडवाहट रखुं 
तो बुरा वन जाता हुं

थोड़ी सी मिठास रखुं
तो शक का घेरा वन जाता हुं

मैं क्या उलझन को सुलझाऊ 
खुद उलझन में फंस जाता हुं My Dairy Havaruni Dueby Bina Babi Deepika Dubey Kajal Kapoor Kalyani Shukla Guglu Choudhary
मैं थक हार के बैठ जाता हुं
रिश्तों की उलझन को सुलझाते सुलझाते 

बिना वजह मैं मुश्किल बन जाता हुं
अपनों को समझाते समझाते

बातों में कडवाहट रखुं 
तो बुरा वन जाता हुं

थोड़ी सी मिठास रखुं
तो शक का घेरा वन जाता हुं

मैं क्या उलझन को सुलझाऊ 
खुद उलझन में फंस जाता हुं My Dairy Havaruni Dueby Bina Babi Deepika Dubey Kajal Kapoor Kalyani Shukla Guglu Choudhary