Nojoto: Largest Storytelling Platform

खुद से पहचान अपने आप को जब आईने में देखा मुझे मेर

खुद से पहचान
अपने आप को जब आईने में देखा 
मुझे मेरे अंदर एक नया इंसान नज़र आया 
जिसेे ढूंढने में निकला था 
वह आज मुझ में नज़र आया 
तन्हाइयों में खूबसूरती मुझे पिरोना आता है 
हर दर्द में भी मुझे ख़ुश होना आता है 
अपने टूटे हुए दिल को मुझे फिर जोड़ना होता है 
जो अंधेरी गलियों में खो गया हो 
उसे उजाला देना आता है 
यह मैं हूं जो आईने ने मुझे बताया 
मेरे अंदर की हर भावना को मुझे समझाया 
मैं आंधियों में भी डटा हूं 
कुछ भी हो जाए जिंदगी में मुस्कुराहट से भरा हूं 
अपने आपको मैं पहचान गया हूं 
जिंदगी जीने का अंदाज ख़ूबसूरती से मुझे आ गया है
सबके गम समेट कर खुशी बांटता हूं 
अपनी लेखनी से हर किसी को अपना बना लेता हूं
कलम ही मेरी पहचान बन गया है 
खुद अस्तित्व कलम में सिमट गया है।
©_muskurahat_ #gif खुद से पहचान
अपने आप को जब आईने में देखा 
मुझे मेरे अंदर एक नया इंसान नज़र आया 
जिसेे ढूंढने में निकला था 
वह आज मुझ में नज़र आया 
तन्हाइयों में खूबसूरती मुझे पिरोना आता है 
हर दर्द में भी मुझे ख़ुश होना आता है 
अपने टूटे हुए दिल को मुझे फिर जोड़ना होता है
खुद से पहचान
अपने आप को जब आईने में देखा 
मुझे मेरे अंदर एक नया इंसान नज़र आया 
जिसेे ढूंढने में निकला था 
वह आज मुझ में नज़र आया 
तन्हाइयों में खूबसूरती मुझे पिरोना आता है 
हर दर्द में भी मुझे ख़ुश होना आता है 
अपने टूटे हुए दिल को मुझे फिर जोड़ना होता है 
जो अंधेरी गलियों में खो गया हो 
उसे उजाला देना आता है 
यह मैं हूं जो आईने ने मुझे बताया 
मेरे अंदर की हर भावना को मुझे समझाया 
मैं आंधियों में भी डटा हूं 
कुछ भी हो जाए जिंदगी में मुस्कुराहट से भरा हूं 
अपने आपको मैं पहचान गया हूं 
जिंदगी जीने का अंदाज ख़ूबसूरती से मुझे आ गया है
सबके गम समेट कर खुशी बांटता हूं 
अपनी लेखनी से हर किसी को अपना बना लेता हूं
कलम ही मेरी पहचान बन गया है 
खुद अस्तित्व कलम में सिमट गया है।
©_muskurahat_ #gif खुद से पहचान
अपने आप को जब आईने में देखा 
मुझे मेरे अंदर एक नया इंसान नज़र आया 
जिसेे ढूंढने में निकला था 
वह आज मुझ में नज़र आया 
तन्हाइयों में खूबसूरती मुझे पिरोना आता है 
हर दर्द में भी मुझे ख़ुश होना आता है 
अपने टूटे हुए दिल को मुझे फिर जोड़ना होता है