Nojoto: Largest Storytelling Platform

White उसने आँखों से कहा कुछ ऐसा, जैसे चाँद ने छू ल

White उसने आँखों से कहा कुछ ऐसा,
जैसे चाँद ने छू लिया हो चेहरे का धुंधला हिस्सा।
न शब्द थे, न आवाज़ की ज़रूरत,
बस खामोशी में थी मोहब्बत की इजाज़त।

रात की चादर तले, दो दिल करीब हुए,
सवाल न किए, जवाब खुद ही मिल गए।
उसने देखा, तो वक़्त थम गया,
उस लम्हे में जैसे हर ख्वाब सच हो गया।

कैसी लगी यह कविता?

©Sandeep L Guru यह एक खूबसूरत आर्टवर्क है।
#love_shayari #Nojoto #sandeeplguru  hindi poetry on life.  love poetry for her. poetry in hindi. hindi poetry. Arshad Siddiqui  Dr Udayver Singh  M.K Meet
White उसने आँखों से कहा कुछ ऐसा,
जैसे चाँद ने छू लिया हो चेहरे का धुंधला हिस्सा।
न शब्द थे, न आवाज़ की ज़रूरत,
बस खामोशी में थी मोहब्बत की इजाज़त।

रात की चादर तले, दो दिल करीब हुए,
सवाल न किए, जवाब खुद ही मिल गए।
उसने देखा, तो वक़्त थम गया,
उस लम्हे में जैसे हर ख्वाब सच हो गया।

कैसी लगी यह कविता?

©Sandeep L Guru यह एक खूबसूरत आर्टवर्क है।
#love_shayari #Nojoto #sandeeplguru  hindi poetry on life.  love poetry for her. poetry in hindi. hindi poetry. Arshad Siddiqui  Dr Udayver Singh  M.K Meet