बेनूर सी लगती है तुमसे बिछड़ कर ये रातें , सोचता हूं कि जाग कर गुजार दूं, पर सपनों मे मिलने की ख्वाइश लिए, फिर से सुला देती है ये रातें, बेनूर सी लगती है तुमसे बिछड़ कर ये रातें। तुझसे बात करे बिना नींद भी तो नहीं आती , तुम्हारी प्यारी सी सूरत हर तरफ नजर आती, हर पल तेरी याद दिलाती है ये रातें, बेनूर सी लगती है तुमसे बिछड़ कर ये रातें। ©Ayush S. (MERA DARD) #meradard #benoorsiraate #Raat #Night #Yaad #miss #Nojoto #Love #followme #Aaj the unknown writer Karu Bamniyam AmitSinghRajputASR