gazab dha gye wo kehkar ye, dekh lete zara dil k paane khol k, shikayat bhi shikwa ho inayate-irada-vasl ve jan lete. हर लड़के की यही बात हैं, प्रेम, प्यार मोहब्बत का मतलब ही होता हैं की, त्याग, इसका मतलब आप जिससे भी प्यार करते हो, उसकी खुशी ही आपके लिए सबसे ज्यादा माएने रखनी चाहिए, तो क्या हुआ वो आपके साथ खुश नहीं हैं, तो क्या हुआ वो आपसे प्यार नहीं करती हैं, पर जिस दिन उसकी ख़ुशी मे अपनी खुशी देखने लगेंगे न उस दिन आपको सच मे प्रेम हो जाएगा, वो भी निःस्वार्थ!! तब दिल मे लालच नहीं रहेगा, और लालच नहीं रहेगा तो उम्मीद नहीं रहेगा और कोई चाहत नही, कोई ख्वाइ श नहीं , और ना ही दिल टुटने का भय और ना नहीं किसी के दूर जाने का डर, इसे कहते हैं निःस्वार्थ प्रेम!! #prem #bahutkhuch #busuhii #lovequotes #yoirquotebaba