Nojoto: Largest Storytelling Platform

मौन क्यों खड़े हो यारा कुछ तो बताओ तुम। कौन है वो प

मौन क्यों खड़े हो यारा कुछ तो बताओ तुम।
कौन है वो प्यारा यारा प्यार तो जताओ तुम।

सुरभित हुए ये पल-छिन  सरगम ये साँसें हैं।
ऐसे किसकी प्रतिक्षा में तेरी प्यासी आँखें हैं।

तेरे  पास  आकर  मैंने  ख़ुद  को ही पाया है।
लगता मुझे है  जैसे  तू  मेरा  ही  साया  है ।

झडने  लगेंगे  फूल  थोड़ा  मुस्कुराओ  तुम।
आओ पास आओ यारा गले से लगाओ तुम। ♥️ Challenge-554 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए। 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
मौन क्यों खड़े हो यारा कुछ तो बताओ तुम।
कौन है वो प्यारा यारा प्यार तो जताओ तुम।

सुरभित हुए ये पल-छिन  सरगम ये साँसें हैं।
ऐसे किसकी प्रतिक्षा में तेरी प्यासी आँखें हैं।

तेरे  पास  आकर  मैंने  ख़ुद  को ही पाया है।
लगता मुझे है  जैसे  तू  मेरा  ही  साया  है ।

झडने  लगेंगे  फूल  थोड़ा  मुस्कुराओ  तुम।
आओ पास आओ यारा गले से लगाओ तुम। ♥️ Challenge-554 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए। 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।