Nojoto: Largest Storytelling Platform

न जाने कब से, कितने सालो से ऐसे ही खड़ा है ये, किस

न जाने कब से, कितने सालो से
ऐसे ही खड़ा है ये,
किसी को छाव देता, 
किसी को हवाएं देता ये,
गर्मी के मौसम में राहत है,
न जाने कितनो के सकून की तलाश है।
फिर भी 
अपने लोभ के लिए हम इसको उजाड देते है
और फिर छावं की तलाश करते है।।
ए-इसांन, सुन
अब भी सुधर जा
एक पेड़ काट रहा है, तो दो पेड़ भी लगा।
मै हूं____तो तू भी है
इस बात को समझ जा।🌱🌱

©___akankshas__ #envoirment #tree #Nature #naturephotography #Nojoto #nojotoLove #nojotopoetry #notojowriter 

#newplace
न जाने कब से, कितने सालो से
ऐसे ही खड़ा है ये,
किसी को छाव देता, 
किसी को हवाएं देता ये,
गर्मी के मौसम में राहत है,
न जाने कितनो के सकून की तलाश है।
फिर भी 
अपने लोभ के लिए हम इसको उजाड देते है
और फिर छावं की तलाश करते है।।
ए-इसांन, सुन
अब भी सुधर जा
एक पेड़ काट रहा है, तो दो पेड़ भी लगा।
मै हूं____तो तू भी है
इस बात को समझ जा।🌱🌱

©___akankshas__ #envoirment #tree #Nature #naturephotography #Nojoto #nojotoLove #nojotopoetry #notojowriter 

#newplace