Nojoto: Largest Storytelling Platform

चलो ज़िन्दगी में कुछ फैसले ही करले, नजदीकियां न सह

चलो ज़िन्दगी में कुछ फैसले ही करले,

नजदीकियां न सही, फासले ही करले।

जिंदगी ने तो रोना सिखाया है......

आओ अब मौत से भी दोस्ती करले।

दर्द तो अपनो ने दिया है, क्यो? पता नही,

बहुत खूबशूरत दर्द है , क्योकि दर्द है हमे,

ये     तो    उनको   भी    पता   नही.....

अपने इस दर्द से जश्न हम रात भर करले,

नजदीकियां न सही, फासले ही करले।

चलो ऐसा करो तुम मुझको अब ये सजा दो,

आ जाए मौत मुझको, दिल से मुझको दुआ दो,

कभी न देखना मुड़के, जिंदगी अपनी हंसी करले,

नजदीकियां न सही ,  फासले ही करले......... sadness.....  Internet Jockey Balwan Chauhan Parveen Ranjeet Payal Singh
चलो ज़िन्दगी में कुछ फैसले ही करले,

नजदीकियां न सही, फासले ही करले।

जिंदगी ने तो रोना सिखाया है......

आओ अब मौत से भी दोस्ती करले।

दर्द तो अपनो ने दिया है, क्यो? पता नही,

बहुत खूबशूरत दर्द है , क्योकि दर्द है हमे,

ये     तो    उनको   भी    पता   नही.....

अपने इस दर्द से जश्न हम रात भर करले,

नजदीकियां न सही, फासले ही करले।

चलो ऐसा करो तुम मुझको अब ये सजा दो,

आ जाए मौत मुझको, दिल से मुझको दुआ दो,

कभी न देखना मुड़के, जिंदगी अपनी हंसी करले,

नजदीकियां न सही ,  फासले ही करले......... sadness.....  Internet Jockey Balwan Chauhan Parveen Ranjeet Payal Singh
akhilarya5998

Akhil Arya

New Creator