Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिस तन्हाई और अकेलेपन से मुझे डर है.. वो मेरा पीछा

जिस तन्हाई और अकेलेपन से मुझे डर है..
वो मेरा पीछा ही नही छोड़ रहा...
अक्सर मैं सुनता हूं की हर रात के बात सुबह होती है..
पर मेरी रात तो समय बीतने के साथ और गहरी होती जा रही है...
और इस गहरी रात में तन्हाई  का डर..
जगा रहता हूं मैं क्यूंकि अंधेरे में भी तेरा साथ रहता है मेरे..
तुम्हारे होने के अहसास के साथ जागा रहता हूं देर रात तक..
क्यूंकि तन्हा और अकेला नहीं होना चाहता मैं..
पर शायद मेरी नियति में ही रोना लिखा है...
किससे फ़रियाद करूं...
वो जो सर्व शक्तिमान तेरा शिव है वो भी उन्ही की सुनता है
 जिनके पास सब मौजूद है...
इक बार तू ही बोल न उस शिव से की थोड़ी सी मोहल्लत दे दे
 मुझे तेरे साथ कुछ वक्त जीने दे...
@कोई तो सुन लो न प्लीज़ प्लीज़ प्लीज़ @
पर मुझे रोना नहीं है तुझे खोकर..
पर शायद रोऊं भी... बहुत रोऊं 
तू मेरी आखरी उम्मीद है और कायनात उसे भी छीनने पर आमादा है...
कुछ समझ नहीं आ रहा क्या हो रहा? है क्यूं हो रहा है?
इतनी तेज़ी से इतना कुछ बदलना...
@IMY@

©इक _अल्फाज़@ars
  #GoldenHour #sad #उदासी #परछाई #saath #प्यार #चाहत