रात की चाल है गिरना भी संभलना भी आपा खोता दिल अपना तसल्ली ख़ुद से मिलने की आवाज़ें सुनाई न दे बस होती चीरती ख़ामोशी रात छौंकती यादों को चाँदनी से पूर्णिमा की अमावस का अंधेरा लेपती रात की परिभाषाएँ गढ़ती ज़िन्दगी है मतवाली एक रात जो बुद्ध की थी सबसे "रौशन" वही एक रात यशोधरा बोली "सबसे काली" रात के स्वर🖤 यशोधरा~बुद्ध की पत्नी #yqhindi #yqdidi #yqbaba #hindiquotes #रात_के_स्वर #pc_pinterest #रात #गद्य