Nojoto: Largest Storytelling Platform

अक्सर तुम साथ नहीं होते हो मेरे.. पर फिर भी रहते ह

अक्सर तुम साथ नहीं होते हो मेरे..
पर फिर भी रहते हो हमेशा मेरे साथ...
कभी उस कोने से खड़े होकर तिरछी नजरों से देखते हो..
कभी उस पाये के पास मेरे साथ खड़े रहते हो..
कभी यादों में तो कभी ख्यालों में मिलते हो..
कभी आंखों की छोटी बूंदों सी मिल जाते हो..
कभी मीठी सी हसीं सी खिल जाते हो..
आज भी तो नहीं थे तुम..
पर तेरा वो अहसास तेरा वो साथ हमेशा मेरे साथ रहता है..

हां ये सच है की तू मेरा नही होकर भी मेरा है...
मेरा @I मुझमें बनकर...

इक प्रॉमिस करोगे की मुझसे कभी दूर जाने की बात नहीं करोगे कभी..
वो तेरा 🩷 pinky प्रॉमिस..
नियति क्या है मुझे नहीं पता बट I really need YOU..forever.. 🩷


@IMYI@
❤️❤️🤜🤛🤜🤛❤️❤️

©इक _अल्फाज़@ars
  #promiseday