Nojoto: Largest Storytelling Platform

क्रोध काम, क्रोध ,मोह लोभ ,अहंकार हम सब के अंदर र

क्रोध 
काम, क्रोध ,मोह लोभ ,अहंकार हम सब के अंदर रत रहता है और  इनमें से एक है क्रोध ।क्रोध एक ऐसी आग है जिसमे मनुष्य खुद तो जलता ही है पर अपने साथ ना जाने कितने  लोगों को और जलाता है।थोड़ा बहुत क्रोध तो सब मे होता है लेकिन कुछ लोगो मे ये जरूरत से ज्यादा होता है ।इसके पीछे भी बहुत से कारण होते है प्यार ना मिलना,बीमार रहना ,अगर पढे-लिखे है तो रोजगार ना मिलना , या लगातार मेहनत कर रहे हैं तो सफलता ना मिलना ।जिनको ज्यादा गुस्सा आता है तो समझे वो किसी ना किसी मानसिक तनाव से झुंझ  रहे हैं  
ऐसे लोग अपना मानसिक संतुलन खो बैठते हैं ।अगर गुस्सा आ रहा है तो क्यों आ रहा है कारण समझे ।  अगर आपको किसी बात पर क्रोध आ रहा है तो कोशिश करे  कि आप वो स्थान छोड़ दे।दो ग्लास ठंडे पानी के पी ले ।सबसे पहले क्रोध आपको ही ले डूबता है आपकी  अपनी सेहत सबसे पहले खराब होती है । हाई बीपी ,दिमाग की नस का फटना ,ह्रदय रोग का होना ना जाने कितनी बीमारियां लग सकती है ।खुद तो इंसान तकलीफ़ पाता ही पाता है साथ मे दुसरो को भी देता है ।तो सबसे पहले क्रोध का कारण जाने और उसका निदान करे #Anger #angerquotes #क्रोध #गुस्सा #कारण #नोजोटो #nojotohindi #वजह #ह्रदयरोग#मानसिक _तनाव
क्रोध 
काम, क्रोध ,मोह लोभ ,अहंकार हम सब के अंदर रत रहता है और  इनमें से एक है क्रोध ।क्रोध एक ऐसी आग है जिसमे मनुष्य खुद तो जलता ही है पर अपने साथ ना जाने कितने  लोगों को और जलाता है।थोड़ा बहुत क्रोध तो सब मे होता है लेकिन कुछ लोगो मे ये जरूरत से ज्यादा होता है ।इसके पीछे भी बहुत से कारण होते है प्यार ना मिलना,बीमार रहना ,अगर पढे-लिखे है तो रोजगार ना मिलना , या लगातार मेहनत कर रहे हैं तो सफलता ना मिलना ।जिनको ज्यादा गुस्सा आता है तो समझे वो किसी ना किसी मानसिक तनाव से झुंझ  रहे हैं  
ऐसे लोग अपना मानसिक संतुलन खो बैठते हैं ।अगर गुस्सा आ रहा है तो क्यों आ रहा है कारण समझे ।  अगर आपको किसी बात पर क्रोध आ रहा है तो कोशिश करे  कि आप वो स्थान छोड़ दे।दो ग्लास ठंडे पानी के पी ले ।सबसे पहले क्रोध आपको ही ले डूबता है आपकी  अपनी सेहत सबसे पहले खराब होती है । हाई बीपी ,दिमाग की नस का फटना ,ह्रदय रोग का होना ना जाने कितनी बीमारियां लग सकती है ।खुद तो इंसान तकलीफ़ पाता ही पाता है साथ मे दुसरो को भी देता है ।तो सबसे पहले क्रोध का कारण जाने और उसका निदान करे #Anger #angerquotes #क्रोध #गुस्सा #कारण #नोजोटो #nojotohindi #वजह #ह्रदयरोग#मानसिक _तनाव