Nojoto: Largest Storytelling Platform

हे भोले भंडारी तू सुन ले अरज हमारी। कर दी इच्छा



हे भोले भंडारी तू सुन ले अरज हमारी।
कर दी  इच्छा पूरी मैं कांँवर लाऊ तिहारी।
बैरी है जग सारा कोई सुनता नहीं हमारी।
इस दुखिया के दुख हर ले विनती करुँ 
त्रिपुरारी।
जीवन में छाई निराश ‌दिखता घनघोर अंधेरा।
दया करो हे भोल बाबा  होवे नया सबेरा।
जो आता तेरे दर पर वो जाता नहीं है खाली।
तेरे दर्शन पाने से आवे जीवन में खुशहाली।

©Tarun Rastogi kalamkar
  #bholababa