Nojoto: Largest Storytelling Platform

रुकती जो समय की घड़ियाँ तो तेरे जाने को भी रोक सकते

रुकती जो समय की घड़ियाँ तो तेरे जाने को भी रोक सकते थे,
पर किस्मत को कुछ और ही मंजूर था,कैसे हम टाल सकते थे,

खैर स्वानुभूति का कोई खेल न रचना, जो दिल आये वो करना,
जिन निग़ाहों पर ऐतबार नही तो कैसे तुम्हें अपना बोल सकते थे,

जन्नत की पनाह नही बस तेरे कोमल से हाथों का साथ मांगा था,
गुज़र गया अब वक़्त तो कैसे तेरे साथ को रब से मांग सकते थे,

कोई और गुज़ारिश नही तुमसे बस अंतिम धड़कनों को सुन लेना,
समझते है तेरे बीते हालातों को कैसे तुम पर हक जता सकते थे। 🌝प्रतियोगिता-180 🌝
   
👍🏻चित्र प्रतियोगिता - 09👍🏻

✨✨आज की चित्र प्रतियोगिता के अंतर्गत आपको चित्र को ध्यान में रखते हुए लिखना है I ध्यान  रहे कि शब्दों की सीमा इस चित्रपट पर ही जो अंकित हो सके उतनी रहे I ✨✨

🌟 पहले सावधानी पूर्वक "CAPTION" पढ़ें और दिए हुए शब्द को ध्यान में रखते हुए अपने ख़ूबसूरत शब्दों एवं भावों के साथ अपने एहसास कहें।
रुकती जो समय की घड़ियाँ तो तेरे जाने को भी रोक सकते थे,
पर किस्मत को कुछ और ही मंजूर था,कैसे हम टाल सकते थे,

खैर स्वानुभूति का कोई खेल न रचना, जो दिल आये वो करना,
जिन निग़ाहों पर ऐतबार नही तो कैसे तुम्हें अपना बोल सकते थे,

जन्नत की पनाह नही बस तेरे कोमल से हाथों का साथ मांगा था,
गुज़र गया अब वक़्त तो कैसे तेरे साथ को रब से मांग सकते थे,

कोई और गुज़ारिश नही तुमसे बस अंतिम धड़कनों को सुन लेना,
समझते है तेरे बीते हालातों को कैसे तुम पर हक जता सकते थे। 🌝प्रतियोगिता-180 🌝
   
👍🏻चित्र प्रतियोगिता - 09👍🏻

✨✨आज की चित्र प्रतियोगिता के अंतर्गत आपको चित्र को ध्यान में रखते हुए लिखना है I ध्यान  रहे कि शब्दों की सीमा इस चित्रपट पर ही जो अंकित हो सके उतनी रहे I ✨✨

🌟 पहले सावधानी पूर्वक "CAPTION" पढ़ें और दिए हुए शब्द को ध्यान में रखते हुए अपने ख़ूबसूरत शब्दों एवं भावों के साथ अपने एहसास कहें।

🌝प्रतियोगिता-180 🌝 👍🏻चित्र प्रतियोगिता - 09👍🏻 ✨✨आज की चित्र प्रतियोगिता के अंतर्गत आपको चित्र को ध्यान में रखते हुए लिखना है I ध्यान रहे कि शब्दों की सीमा इस चित्रपट पर ही जो अंकित हो सके उतनी रहे I ✨✨ 🌟 पहले सावधानी पूर्वक "CAPTION" पढ़ें और दिए हुए शब्द को ध्यान में रखते हुए अपने ख़ूबसूरत शब्दों एवं भावों के साथ अपने एहसास कहें। #YourQuoteAndMine #क़लम_ए_हयात #collabwithक़लम_ए_हयात #चित्रप्रतियोगिता09_Qeh