Nojoto: Largest Storytelling Platform

नज़र मिली उनकी हमारे नज़र से कुछ इस तरह कि उनके

नज़र मिली उनकी हमारे
 नज़र से कुछ इस तरह 
कि उनके नज़रों में सवाल था
और मेरे नज़रों में कोई
 अनजान सा बर्ताव था
वो पूछते मुझसे कुछ 
कि पहले ही मेरी पलके झुक गई
और जब उठाया नज़र तो देखा 
कि सामने धुंध लगा हैं

©Pakshi
  #mountainsnearme #peace #eyes2heart