Nojoto: Largest Storytelling Platform

No one helped me at the time कि क्यों दम मेरा तोड़

No one helped me at the time कि क्यों दम मेरा तोड़ दिया 
प्यार किया, मदहोश हुए
कानूनों को ताक पर लिए
किया जो था वो तुमने किया
फिर साथ मेरा क्यों छोड़ दिया,
                            ... और क्यों दम मेरा तोड़ दिया,
ऐसी क्या मदहोशी थी
गलती फिर जो तुमने की,
बनना था मुझको फूल बड़ा
क्यों कलियों को ही तोड़ दिया,
                            ... और क्यों दम मेरा तोड़ दिया,
खाते थे कसमें रोज बड़ी
जीने मरने की सातों घड़ी
विपदा ऐसी क्या आन पड़ी
जो मुंह मुझसे यु मोड़ लिया,
                            ... और क्यों दम मेरा तोड़ दिया,
मैं भी तो एक जीवन हूं
मेरे भी तो कुछ अरमा थे
उड़ना था मुझको दूर बड़ी
फिर क्यों पिंजरे में छोड़ दिया
                            ... और क्यों दम मेरा तोड़ दिया, #Give #wings to #every #child.
No one helped me at the time कि क्यों दम मेरा तोड़ दिया 
प्यार किया, मदहोश हुए
कानूनों को ताक पर लिए
किया जो था वो तुमने किया
फिर साथ मेरा क्यों छोड़ दिया,
                            ... और क्यों दम मेरा तोड़ दिया,
ऐसी क्या मदहोशी थी
गलती फिर जो तुमने की,
बनना था मुझको फूल बड़ा
क्यों कलियों को ही तोड़ दिया,
                            ... और क्यों दम मेरा तोड़ दिया,
खाते थे कसमें रोज बड़ी
जीने मरने की सातों घड़ी
विपदा ऐसी क्या आन पड़ी
जो मुंह मुझसे यु मोड़ लिया,
                            ... और क्यों दम मेरा तोड़ दिया,
मैं भी तो एक जीवन हूं
मेरे भी तो कुछ अरमा थे
उड़ना था मुझको दूर बड़ी
फिर क्यों पिंजरे में छोड़ दिया
                            ... और क्यों दम मेरा तोड़ दिया, #Give #wings to #every #child.