मैंने कब चाहा था ये कि तू भी मुझे प्यार कर मेरी ख्वाहिश थी बस यही कि इश्क तू भी बेशुमार कर न जाने कौन सी शिकायतें दिल में रह गई मुझे मेरी सज़ा मिली तू अपनी का इन्तज़ार कर © trehan abhishek ♥️ आइए लिखते हैं दो मिसरे प्यार के :) ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ केवल 2 पंक्ति लिखनी हैं और वो भी प्यार की। ♥️ कृपया स्वरचित एवं मौलिक पंक्तियाँ ही लिखें।