Nojoto: Largest Storytelling Platform

White // थोड़ी मर्जी थोड़ी गुज़ारिश भी होगी // ज़

White // थोड़ी मर्जी थोड़ी गुज़ारिश भी होगी //

ज़रूरी तो नहीं, जीवन का ये सफ़र सुहाना ही हो हर पल,
आज खुशियों का वसंत तो पतझड़ भी हो सकता है कल,
ग़म के बादल जब छटेंगे, तो खुशियों की बारिश भी होगी,
ज़िंदगी का सफ़र है, थोड़ी मर्जी थोड़ी गुज़ारिश भी होगी,
आसान होगी गर ज़िंदगी की राहें तो मज़ा कहांँ है जीने में,
दुःख है यहांँ तभी तो आनंद आता, सुख का जाम पीने में,
आगे बढ़ने के लिए करना ही पड़ता है, मुश्किलों का पार,
इसलिए ज़िन्दगी के इम्तिहान सहज करते चलो स्वीकार।

©Mili Saha
  #Lake