Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरा दोस्त मुझसे कुछ यूं बिछड़ गया मेरी सरारते और

मेरा दोस्त मुझसे कुछ यूं बिछड़ गया
मेरी सरारते और नदानियाँ उसे मोहब्बत लगता रहा...
राह में उसे हर मोड़ पे नए लोग मिलते दोस्त बनते चले गए
उसके मुंह मोड़ते ही, 
मेरे राह में हर कदम कदम पे दोस्त बिछड़ते चले गए
वादों के तरह दोस्ती भी आधा ही रहा 
मुलाकाते काम रही इंतजार उसका जादा रहा

©Kritee Bhushan
  #silhouette #kriteebhushan