..................................... ©Ajay Amitabh Suman #नया_साल #बुरा_वक्त #बुरा_दौर #तन्हाई #एकाकीपन #Poem #Poetry #Kavita #New_year अनगिनत शक्तिशाली महान राष्ट्रों को धराशायी करते हुए ,मानव के स्वछंदिता, संप्रभुता एवं अहम भाव को अनुशासित, मर्यादित करते हुए और शोक संदेशो से भरे हुए गुजरे साल की अच्छी बात ये है कि बुरे वक्त को भी बीत जाना होना है और ये भी बीत गया।