उसकी तस्वीर नज़र आई सामने वो मौजूद तो नहीं थी पर उसमें मेरी तकदीर नजर आई सोचा कि पलके झपका लूं थोड़ी देर सपने को जिंदगी से फुसला दूं इसी पहर पर दिल ने उसे वहीं ठहरा पाया पलकों का गिरना भी उसे ना हिला पाया क्या कहूं? इस मुहब्बत को जिसका पास ना होकर भी पास होना मुझे मेरी कुदरत से मिलाया। ©Secret Star #एकतरफा_मोहब्बत