Nojoto: Largest Storytelling Platform

घर की दहलीज लांघ कर आते हैं जब बाहर हम एक राह नई स

घर की दहलीज लांघ कर आते हैं जब बाहर हम
एक राह नई सी होती है
होती है कुछ उम्मीदें भी
मिलता है जब एक शिक्षक
मुश्किल होती है पार सभी
है धन्यवाद उन आदर्शों को
जो प्रतिपल रहते साथ है
घड़ियां हो चाहे खुशियों की
लगती हो मंज़िल असंभव जब भी
बस देखती हूं आप सब को
मिलती है प्रेरणा रोज़ नई
खिड़की से दिखता था जो जहां
पहचान कराई आपने ही
ना होते जो आप सब साथ
मंज़िल रहती दूर कहीं

इक ही है मेरी चाह यही अभिलाषा है
उस राह चलूं
विद्यार्थी की जो परिभाषा है..

©simran Swarna #Teacher  #poem #Nojoto 

#Teachersday
घर की दहलीज लांघ कर आते हैं जब बाहर हम
एक राह नई सी होती है
होती है कुछ उम्मीदें भी
मिलता है जब एक शिक्षक
मुश्किल होती है पार सभी
है धन्यवाद उन आदर्शों को
जो प्रतिपल रहते साथ है
घड़ियां हो चाहे खुशियों की
लगती हो मंज़िल असंभव जब भी
बस देखती हूं आप सब को
मिलती है प्रेरणा रोज़ नई
खिड़की से दिखता था जो जहां
पहचान कराई आपने ही
ना होते जो आप सब साथ
मंज़िल रहती दूर कहीं

इक ही है मेरी चाह यही अभिलाषा है
उस राह चलूं
विद्यार्थी की जो परिभाषा है..

©simran Swarna #Teacher  #poem #Nojoto 

#Teachersday