अपनी करनी कर रहा है भुगतान इंसान आज विनाश की ओर बढ़ रहा प्रकृति को कर नाराज़ •☆• जीएटीसी कोलाॅबज़-५ •☆• 《हिंदी चैलेंज १》 ( प्रतिस्पर्धा ५ का पहला चैलेंज ) नियमावली: १. आप कविता, गद्य, कहानी, पत्र, बात-चीत - किसी भी रूप में अपना कोलाॅब लिख सकते हैं। आपकी रचना मेरी पंक्तियों के विषय से मेल खानी चाहिएँ।