प्यार भरा मुट्टू दिल तेरा नटखट सी प्यारी बातें हैं। महकी महकी शाम हमारी और बहकी सी रातें हैं। ख़्वाब बिखरते जोड़ रही हो तुम पलकों की चिलमन में। स्वप्न सलोने घोल रही हो- मेरी धड़कन की धुन में। मैं बहता सा एक दरिया हूँ! मिल जाऊँगा बहकर तुझ में। इश्क़ हुआ कोई जादू सा- या तेरी ये करामातें हैं। ♥️ Challenge-723 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। ♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।