नींदों की आँखों से अदावत और दिल की दिमाग से बगावत फिर से होने लगी है शायद मेरे ख्वाबो मे तेरी पायल की आहट फिर से होने लगी है आहट - एक आस है आहट - ज़िंदगी की वजह है आहट - इन्तिज़ार है आहट - इश्क़ है आहटों का सिलसिला हर इंसान की ज़िंदगी में ताउम्र जारी रहता है। आहटों का ये सिलसिला आपकी ज़िंदगी में क्या मायने रखता है। #collab करें #yqdidi के साथ।