इस ऊंचे नीले आसमान में, मैं अब उड़ना चाहती हूं मछली बन कहीं समंदर में, मैं फ़िर तैरना चाहती हूं हवा में खोकर, वृक्षों की डालियों को चूमना चाहती हूं दो पल की जिंदगी है, मैं आज़ादी से इसे जीना चाहती हूं बड़ी बेज़ार सी गुज़री है ये ज़िन्दगी अब तलक, लम्हों की एक छोटी नाव लेकर, चलो दूर कहीं उफ़ुक़ के पार निकल पड़ते हैं।❤️🌷 #newcnc #mycnc #clicksncanvas #boatof_moments #yatharthclicks #inspiration #YourQuoteAndMine Collaborating with Rishu Maharaj