Nojoto: Largest Storytelling Platform

माता पिता का साथ हों नातो,हम पुरी दुनियां जीत लेते

माता पिता का साथ हों नातो,हम पुरी दुनियां जीत लेते हैं। ये हमे उड़ने के लिए पंख और पुरा आसमान देते हैं। जब तलक जरूरत होती हैं, हम इन्हे आजमाते है। आखिर में इन्हें जब हमारी जरूरत होती हैं, तो क्यों हम इन्हें छोड़ चले जाते हैं। हम बच्चों को जन्म से लेकर जवानी तक साथ दिया, जब आया बुढ़ापा तो तो रोटी के लिए तरसा कर उन्हें बेसहारा छोड़ दिया। दौलत से बच्चे खरीदे जाते तो वो भीं खरीद कर लाकर परवरिश करते, या किसी मासूम को गोद ले आते अगर वो छोड़ देते तो कोई गम नहीं होते,पर अपने होकर भीं पराए हो जाते तो तकलीफ़ मे रो देते हैं। सब कुछ तो दे दिया। पर अपने बच्चें उनके नहीं होते, एक तराज़ू मे मां बाप बैठे हुए, और दुसरी तरफ दौलत रखीं हुई। मां बाप ताकते रहे, और बच्चें दौलत ले एक तरफ़ खड़े होते है। विडंबना देखो जिन्होंने जन्म दिया उनके भीं हिस्से होते है और यह हर घर के किस्से होते है। कैसे मनाएं हैप्पी पैरेंट्स डे, क्योंकि कभी कोई पैरेंट्स खुश ही नहीं रहते हैं।

©Chandrawati Murlidhar Gaur Sharma
  यहदिखावेकीदुनियांमेदिखावाकरतेहै, हरकिसीकेघरजाकरदेखोमातापिताबुढ़ापेमेंदुःखी होकर खुदकी मरनेकीदुआकरते है।#maaPapa  ram singh yadav Neha Tiwari Pushpvritiya Prajwal Bhalerao Ravi vibhute  Ravi vibhute Rishu Kumar Author kunal Satyajeet Roy Praveen Jain "पल्लव"  पथिक R K Mishra " सूर्य " Rekha💕Sharma "मंजुलाहृदय" Shubh Sharma Mandeep Sharma

यहदिखावेकीदुनियांमेदिखावाकरतेहै, हरकिसीकेघरजाकरदेखोमातापिताबुढ़ापेमेंदुःखी होकर खुदकी मरनेकीदुआकरते है।#maaPapa @ram singh yadav @Neha Tiwari @Pushpvritiya @Prajwal Bhalerao @Ravi vibhute Ravi vibhute @Rishu Kumar @Author kunal @Satyajeet Roy @Praveen Jain "पल्लव" पथिक @R K Mishra " सूर्य " @Rekha💕Sharma "मंजुलाहृदय" @Shubh Sharma @Mandeep Sharma #ज़िन्दगी

505 Views